नवगछिया में नववर्ष की पूर्व रात में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर रेलवे गेटमैन की हत्या की, घर में पसरा मातम

भागलपुर (नवगछिया). नवगछिया में बेलगाम अपराधियों ने नववर्ष की पूर्व रात्रि में लगभग साढ़े दस बजे रेलवे के एक गेटमैन की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरी टोला निवासी राज नंदन मंडल का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है।
अपराधियों ने गोली गेटमैन के सीने में ही मारी है. घटना के बाद घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता राज नंदन मंडल, बड़े भाई रवि कुमार और बहनोई इत्यादि परिजन अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे.
इस दुखद घटना को लेकर जन अधिकार पार्टी के जिला सचिव अजित कुमार ने मांग की है कि रेलवे के रेल गेट नंबर दस को स्थायी तौर पर रेल अंडर पास बना देना चाहिए, जिससे इस प्रकार की घटना पर तत्काल रोक लग सके।