बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में बेख़ौफ़ चोरों ने खाली पड़े घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर की 15 लाख के सम्पत्ति की चोरी

कटिहार में बेख़ौफ़ चोरों ने खाली पड़े घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर की 15 लाख के सम्पत्ति की चोरी

KATIHAR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में कटिहार में बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रेखा जयप्रकाश नगर में खाली पड़े घर को निशाना बनाया है। 

घर के मालिक की माने तो वह अपने बेटा के साथ दिल्ली में रहता है और बीच-बीच में कुछ दिन के लिए कटिहार अपना घर आते रहते है। ऐसे में चोरों ने उनके खाली पड़े घर को निशाना बनाते हुए नगद और जेवर उड़ा ले गए। 

गृह स्वामी की माने तो चोरों ने नगद और जेवर मिलकर लगभग 15 लाख से अधिक राशि की चोरी किया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट


Editor's Picks