गया में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की ख़ुदकुशी, परिजनों ने ससुरालवालों पर दर्ज कराया मुकदमा

GAYA : जिले के इमामगंज थाना के समीप मगध कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना के बगल में एक मकान में एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। उसने खुद गले में फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है। प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतिका के पति अंकित कुमार ने किसी से लाखों रुपए का कर्ज ले रखा है। जिसको लेकर उसके घर पर लोग कर्ज मांगने के लिए आया करते थे। इसको लेकर महिला परेशान रहती थी और इसको लेकर वह पारिवारिक कलह से परेशान थी।
वहीं घटना के बाद मृतका के परिजनों के द्वारा उसके शव को पैतृक घर डुमरिया के पिपरा गांव में ले जाया गया था। जैसे पुलिस की इस घटना क्रम की सूचना मिली तो वहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही मृतका के भाई जयंत कुमार ने मृतका के ससुराल वाले पर हत्या करने का आरोप लगाया है ।
मृतिका के भाई जयंत कुमार ने बताया कि ससुरालवालों के द्वारा मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी बीच ससुरालवालों ने मिलकर गला दबाकर हमारी बहन की हत्या कर दी। इस घटना में मृतिका के पति अंकित सिंह और उनकी ननद शामिल है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद ससुराल वाले के द्वारा सूचना दी गई। घटना को लेकर इमामगंज थाना में मृतिका के भाई एवं परिजनों के द्वारा ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है।
गया से मनोज की रिपोर्ट