मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो और ऑटो में भीषण टक्कर, एक की हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायल

MUZAFFARPUR: राज्य में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलती है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां स्कॉर्पियो और टैंपू में जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

दरअसल, पूरा मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र के एन एच 74 स्थित गरीबा गांव के पास की है। जहां स्कॉर्पियो और टैंपू में जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकी दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं टेंपो चालक अखिलेश कुमार राय पिता कपिलेश्वर राय साकिम मंसूरपुर कोठा थाना पारु की इस हादसे में मौत हो गई है। वकील राय पिता हरेंद्र राय ग्राम मंसूरपुर कोठा और स्कार्पियो चालक हजरत जलाल पिता तेज मोहम्मद ग्राम बेतिया नगर गंभीर रूप से जख्मी है।

बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि स्कॉर्पियो की टक्कर से टैंपू और उसका चालक तास की पत्ते की तरह सड़क पर बिखर गए। 

Nsmch
NIHER

वहीं मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसको बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर  केएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस दोनों गाड़ियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।