पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी, कई वाहन जले, अगलगी में लाखों का नुकसान

PATNA: गर्मी के दिनों में अगलगी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला पटना का है। जहां अगलगी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। बताया जा रहा कि आग ट्रांसफार्मर में लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले ली। 

दरअसल, यह मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड स्थित लक्ष्मी बिहार अपार्टमेंट का है। जहां के ट्रांसफार्मर में लगी। भीषण गर्मी में आग ने भयावह रूप लेते हुए आस पास में लगे चार पहिया वाहनों को चपेट में ले लिया।

बता दें कि, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले ली और धीरे धीरे अपार्टमेंट के दूसरे माले के फ्लैट संख्या 204 तक पहुंची गई। अगलगी क घटना की सुचना पर स्थानीय थाना सहित कई दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुँच आग को काबू करने में जुटी है।

Nsmch
NIHER

बताया जा रहा है की आग ट्रांसफार्मर में शार्ट शर्किट से लगा है। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने की प्रयास में लगातार जुटी है। इस अगलगी की घटना में लाखों के सम्पति के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।