बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कपड़े और नगद के साथ कई मवेशी जलकर हुए राख

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कपड़े और नगद के साथ कई मवेशी जलकर हुए राख

BETTIAH : जिले के मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 माई स्थान में 11 हज़ार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया l जिससे मोहल्ले के जय लाल महतो, अमरेंद्र महतो, रुपेश महतो, लालू महतो और कमलेश महतो का आशियाना बिजली के शॉर्ट सर्किट से जलकर बुरी तरह नष्ट हो गए। इस अगलगी में बर्तन, कपड़ा, गहना, नगद तीन बकरियां तथा एक भैंस का बच्चा जलकर राख हो गया हैl 

स्थानीय मुखिया शिवशंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच अंचलाधिकारी को सूचित किया तथा विद्युत विभाग, अग्निशमन दस्ता को सूचित कर लाइन को बंद करवाया। ग्रामीणों एवं अग्निशमन दस्ता के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया l लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया था। पीड़ित परिवार के रोने से सारा आलम गमगीन हो गया था l वही अग्नि पीड़ित रूपेश महतो आग से झुलस गए हैं। जिन का इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है। 

मुखिया शिव शंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया तथा इंदिरा आवास योजना के तहत गृह निर्माण कराने का सहयोग देने का वादा किया। इधर घटना के समय हजारों लोग इकट्ठे हुए थे l लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से 11000 वोल्ट के तार के टूट के गिरने के कारण लगी आग में कोई भी जाने को तैयार नहीं था l क्योंकि तार में करंट प्रभावित हों रहा था l सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी घटनास्थल पर पहुंच नुकसान का आकलन करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सरकार द्वारा प्रदत राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है। कई बार कनीय विद्युत अभियंता से सेल फोन पर संपर्क करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। बताया जाता है कि इस शॉर्ट् सर्किट से लगी आग में लगभग 20-25 मिनट तक तार में करंट प्रभावित होता रहा l लेकिन फ्यूज नहीं उड़ा। समाचार प्रेषण तक विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद नहीं हो पाया था। इस अगलगी की घटना में परसा पंचायत को झकझोर दिया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग सिर्फ राशि वसूलने आता है l लेकिन सुरक्षा के नाम पर उपभोक्ताओं का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है l

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News