सासाराम में नवरात्र विसर्जन शोभायात्रा के बाद जमकर बवाल, दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, एसडीओ के बॉडीगार्ड सहित दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी

SASARAM : नवरात्र विसर्जन के बाद सासाराम में दो पक्षों के विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी की गयी है। वहीँ वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी है। जबकि कई झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले करने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। सासाराम के कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी नवरत्न बाजार में पूरी तरह से दुकान बंद हो गई है। जहाँ पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनवमी के जुलूस के बाद हुई इस घटना के बाद रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। प्रशासन और पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन तनाव का स्थिति दोनों पक्षों से बना हुआ है। सासाराम शहर के गोला बाजार जाने वाले सड़कों पर ईंट पत्थर पूरी तरह से पटा हुआ है। गोला बाजार की दुकानें भी बंद हो गयी है आपका तफरी का माहौल बना हुआ है।
वहीँ सासाराम में हुए पथराव में सदर एसडीओ मनोज कुमार का बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल सहित दो सिपाही घायल हो गया है। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। नगर थाना के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों में तनाव के बाद पथराव एवं बमबारी की गयी है।
गौरतलब है की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन बाद सासाराम में बीजेपी की एक रैली में आ रहे हैं और उससे पहले इस पथराव से जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। प्रशासन ने तुरंत शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए पूरे सासाराम शहर में धारा 144 यानी निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। डीएम और एसपी पथराव की जगह पर पहुंच गए हैं और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट