बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कल आयोजित होगा पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी

कल आयोजित होगा पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी

PURNEA : पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित ई होम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर नियर टाटा मोटर्स वायपास रोड में खेला जाएगा। महामुकाबले के लिए फाइनल मुकाबला में पहुंचे टीम जमकर अभ्यास कर रही है। क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि फाइनल मैच के लिए महा मुकाबला बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल के बालक एवं बालिका के वर्ग में खेली जाएगी। संध्या 5 बजे से महामुकाबला आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक है। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि के साथ - साथ चमचमाती ट्रॉफी भी दिए जाएंगे। विजेता, उपविजेता के साथ - साथ तृतीय स्थान एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले क्लबों एवं स्कूल, कालेजों को पुरस्कृत किए जाएंगे। 

बॉलीबॉल बालक वर्ग में बी एन हाई स्कूल चंपानगर बनाम एलुमनी डी ए भी के बीच खेली जाएगी। बॉलीबॉल बालिका वर्ग में एस आर डी ए भी स्कूल बनाम कोशी कालोनी के बीच मैच खेली जाएगी। बास्केटबॉल बालक वर्ग में शौर्य बनाम वारियर्स के बीच मैच खेला जाएगा। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब बनाम कोशी कालोनी के बीच खेली जाएगी। बैडमिंटन बालिका वर्ग ओपन टू आल में सलोनी कुमारी बनाम मिलन रानी के बीच महा मुकाबला खेली जाएगी। बैडमिंटन बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में श्रृष्टि श्रेष्ठ बनाम सुनिधि भारती के बीच मैच खेली जाएगी। बैडमिंटन बालक अंडर 16 आयु में विनीत कुमार बनाम पियुष कुमार बाबूल के बीच मैच खेला जाएगा। बैडमिंटन बालक ओपन टू आल में सेमीफ़ाइनल मुकाबला चल रही है।

बैडमिंटन, बास्केटबॉल,बॉलीबॉल मैच रेफरी, अंपायर एवं स्कोरर की भूमिका निभा रहे मो नैय्यर अली, मो मंज़र मोहशिम, मो एजाज अहमद, विक्की कुमार, मिटू कुमार, मदन कुमार, सन्नी राज, पुनित कुमार , रितेश कुमार, दीपक कुमार, चन्दन, अजय कुमार राजू कामती आदि महामुकाबला के लिए पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर को दुल्हन की तरह सजाया है।

  

Suggested News