कैमूर के अनुमंडल अस्पताल में लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप

KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनीया अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में अचानक आग लग गई। जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। देखते ही देखते आग का धुआं अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के परिसर में चारों तरफ फैल गया। जिससे अस्पताल में मौजूद एएनएम और मरीज के परिजन सभी लोग बाहर की तरफ भागने लगे लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए अस्पताल परिसर में मौजूद आग बुझाने वाले यंत्र की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू कर लिया।

इस दौरान अस्पताल परिसर का वायर पूरी तरह शॉर्ट सर्किट से जल गया और आग की चपेट में आए बेडशीट भी जल गए और इमरजेंसी में पूरी तरह अंधेरा छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल परिसर के कर्मी कार्रवाई करने में जुट गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक डॉक्टर बदरुद्दीन बताते हैं कि सीढ़ी के बगल में लगे बिजली विभाग के पैनल बोर्ड में आग लग गई थी। कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 

Nsmch

उन्होंने बताया कि, अस्पताल में मौजूद आग बुझाने वाले यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया है कुछ बेडशीट को नुकसान पहुंचा है। बाकी किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।