बोरिंग रोड स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

PATNA : राजधानी के बोरिंग रोड स्थित क्लासिक रेस्टोरेंट में अचानक से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये के संपत्ति के नुकसान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के अंदर लोग बैठकर खा-पी रहे थे। उसी दौरान कीचन से आग की लपटे निकली शुरु हुई। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद लोगों के बीच बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई।


FIRE-IN-RESTAURANT-LOCATED-ON-BORING-ROAD-PROPERTY-WORTH-LAKHS-OF-WATER4.jpg
 
रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना फॉयर ब्रिगेड विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में लाखों के सामान का नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन किया जा रहा है। 

FIRE-IN-RESTAURANT-LOCATED-ON-BORING-ROAD-PROPERTY-WORTH-LAKHS-OF-WATER2.jpg

बताते चले कि जिस जगह पर यह रेस्टोरेंट है वह राजधानी का अतिव्यस्तम इलाका है। वहीं उस बिल्डिंग में कई और दुकाने और कार्यालय है। दमकल की गाड़ियों के आने में जरा सी देर होने पर एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।