बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING-दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग.. 19 यात्री झुलस गए, 12 घंटे के भीतर इटावा में दूसरा हादसा

BREAKING-दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग.. 19 यात्री झुलस गए, 12 घंटे के भीतर इटावा में दूसरा हादसा

डेस्क- उत्तर प्रदेश में 12 घंटे से भी कम समय में चलती ट्रेन में आग लगने की दूसरी घटना हुई है। इटावा में दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में आग लग गई। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर है . ट्रेन में आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। पिछले 12 घंटों में ट्रेन में आग लगने की ये दूसरी घटना है। छठ पूजा के लिए घर जा रहे यात्रियों में इन घटनाओं के चलते डर का माहौल है। 

इसके अलावा डिप्टी CMO श्रीनिवास यादव ने कहा कि आग के कारण का पता नहीं चल पाया है, इसके बारे में जांच के बाद चल पाएगा.  

घटनास्थल पर कुछ लोग पानी की बाल्टियों से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। शंकर ने आगे कहा कि, आग पेंट्री कार के पास कोच में लगी। हादसे में 19 लोग झुलस गए हैं। अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आग क्यों लगी? शंकर ने आगे बताया कि सांस लेने में परेशानी होने के कारण 11 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है। बाकी 8 लोगों को झुलसने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

इटावा में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना थी। बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इटावा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगते ही कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े थे। बता दें कि झठ पूजा के कारण ट्रेन में यात्रियों की भीड़ है।


Suggested News