UP News: जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से गोरखपुर का चौतरफा विकास हो रहा है गोरखपुर का विकास देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को लंदन बना दिया है रामगढ़ ताल में सैलानियों के लिए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है इस रेस्टोरेंट को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे इस तरह की सुविधा आपको विदेश में ही मिलती थी लेकिन अब इसके मजे आप गोरखपुर में भी ले सकते हैं।
गोरखपुर के रामगढ़ताल में जल्द ही एक नई और रोमांचक डाइनिंग सुविधा मिलने जा रही है. 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का उद्घाटन करेंगे. इस रेस्टोरेंट में लोग पानी की लहरों के बीच बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इस खास अवसर के लिए तैयारियों में जुट गया है. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जिसमें 150 लोगों के बैठने की क्षमता है. करीब 100 फीट लंबा और 33 फीट चौड़ा यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित होगा ताकि पर्यटकों को आरामदायक माहौल में खाने का लुत्फ मिल सके. इसके अलावा दो लिफ्ट भी लगाई गई हैं ताकि सभी को सुविधाजनक अनुभव हो.
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में तीन मंजिलें होंगी, जिनमें प्रत्येक का अपना आकर्षण होगा. पहले तल पर फूड कोर्ट की व्यवस्था होगी, जहां 100 से 150 रुपये की रेंज में लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे. शाकाहारी फास्ट फूड के साथ-साथ चाइनीज, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का भी आनंद लिया जा सकेगा.दूसरे तल पर म्यूजिकल टीम के साथ एक लग्जरी बार और रेस्टोरेंट होगा, जहां पर्यटक संगीत के साथ अपने भोजन का आनंद उठा सकेंगे. डिस्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी और यहां नॉनवेज व्यंजन भी परोसे जाएंगे हालांकि, फिलहाल केवल शाकाहारी भोजन का ही इंतजाम है. तीसरे तल पर एक ओपन डेक होगा जहां पर्यटक खुली हवा में रामगढ़ताल का मनोरम दृश्य देख सकेंगे. इस ओपन डेक को खासतौर पर पार्टियों और सैर के लिए डिजाइन किया गया है. यहां बैठने के बाद पर्यटक खूब आनंद लेंगे और पानी के बीच तैरते फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में गजब-गजब के जायके का टेस्ट लेंगे.