कटिहार- सीमांचल में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. कोसी, गंगा के उफान से कटिहार के निचले भू-भाग में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है.कटिहार के तटीय इलाकों में अब फसलों पर भी बाढ़ के पानी में डूबने का खतरा मंडरा रहा है. गंगा, कोसी में जबरदस्त उफान है.
कटिहार जिला के अमदाबाद प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ की समस्या विकराल रूप धारण किया हुआ है. अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर, दक्षिणी करीमुल्लापुर, पारदियारा जैसे पंचायत में का पूरा इलाका बाढ़ के पानी से घिर चुका है.
वहीं नगर पंचायत के कुछ हिस्सा भी बाढ़ से प्रभावित है, मुख्य सड़क छोड़कर निचले इलाके के खेतिहर जमीन, चापा कल तक सब कुछ डूब चुका है, इसलिए लोगों को अब पेयजल की संकट होने लगा है.
ग्रामीणों के हो रही है परेशानी पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजर आलम ने जिलाधिकारी से इस गंभीर हालत पर सुधि लेने की मांग कर रहे हैं.
गंगा, कोसी के उफान के रफ्तार से प्रखंड क्षेत्र के गांव के लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत है. वहीं कटाव की मार से भी लोग त्रस्त हैं और घर छोड़कर सुरक्षित जगह की ओर जाने को मजबूर हैं.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह