बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बाढ़ से तबाही मचनी तय, भागलपुर में एनएच 80 का डायवर्सन फिर बहा, लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

बिहार में बाढ़ से तबाही मचनी तय, भागलपुर में एनएच 80 का डायवर्सन फिर बहा, लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

BHAGALPUR: बिहार में भले ही बारिश ना हुई हो, लेकिन पड़ोसी राज्य नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कई जिले बाढ़ के चपेट में हैं। भागलपुर में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हर दो घंटे में 2 सेंटीमीटर बाढ़ का पानी बढ़ रहा है। रविवार को शाम 5 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.70 मीटर दर्ज किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गंगा का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो बाढ़ से बिहार में तबाही मचनी तय है।

वहीं रविवार को सबौर इलाके में पानी का दबाव इतना बढ़ा कि एक दिन पहले एनएच 80 का दुरुस्त कराया गया डाइवर्जन फिर बह गया। इसमें लगाया गया ह्यूम पाइप पानी के दबाव के कारण बाहर निकल गया और हालात बेकाबू होता देख तुरंत वहां आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इधर, कहलगांव-पीरपैंती के तौफिल दियारा में पानी नए इलाकों में भर रहा है और लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

वहीं इस्माइलपुर-गोपालपुर इलाके में गंगा के पानी का दबाव इतना बढ़ रहा है कि अब 14 नंबर रोड कटने का खतरा हो गया है। प्रशासन की टीम बचाव के लिए भंवरा खोलना चाह रही है, लेकिन ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। रविवार को शाम 5 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.70 मीटर दर्ज किया गया। जबकि कहलगांव में 32.04 मीटर दर्ज हुआ। भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, लेकिन कहलगांव में 93 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। 

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि सोमवार को वृद्धि जारी रहेगी लेकिन रफ्तार में आंशिक बढोत्तरी ही होगी। वहीं नगवछिया के इधर बांध का कटाव होने के कारण वहां पानी का दबाव ज्यादा हो गया है। अब 14 नंबर रोड पर भी खतरा बन गया है। पूरा प्रशासनिक अमला इस कोशिश में लगा है कि किसी तरह 14 नंबर रोड को बचाया जा सके। एनएच के बाद इस इलाके में 14 नंबर रोड ही लाइफलाइन मानी जाती है। कई प्रखंडों के लोगों का इस होकर आना-जाना है।

Editor's Picks