एनडीए की बड़ी जीत के लिए अनुष्ठान, एलजीपी कार्यकर्ता कर रहें है हवन-पूजन

PATNA : कल 23 मई को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग है। सुबह 7 बजे से वोटो की गिनती शुरु होगी। वहीं तकरीब 8-9 बजे तक नतीजे आने शुरु हो जायेंगे। 

चुनाव में अपनी-अपनी जीत-हार को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार और अब काउंटिंग से पहले पूजा-पार्ट का दौर शुरु हो गया है। 

इसी कड़ी में आज एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर एलजीपी कार्यकर्ताओं द्वारा हवन-पूजन किया जा रहा है। पटना के विद्यापति मार्ग में आयोजित इस हवन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एलजेपी कार्यकर्ता शामिल है। वहीं पंडित एनडीए की जीत के लिए हवन कर रहे हैं।

बता दें कि एनडीए में शामिल लोजपा बिहार के छह सीटों हाजीपुर, जमुई, नवादा, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया से चुनाव मैदान में है। इन सीटों पर लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

कुंदन की रिपोर्ट