पुलिस और मध्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से तकरीबन 70 लाख का विदेशी शराब जब्त

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के पास की है जहां पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 70 लाख की विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है।
मामले में बताया गया कि मद्य निषेध विभाग पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली है जिसके बाद मद्य निषेध विभाग पटना और सदर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के चौक के पास संदेह होने पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया जिसके बाद ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमृतसर से भेजी गई थी शराब की खेप
वही जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि यह विदेशी शराब की खेप को अमृतसर से लेकर चले थे और मुजफ्फरपुर में शराब की खेप को डिलीवर करना था इसी बीच पुलिस के द्वारा इन्हें पकड़ लिया गया वहीं पकड़े गए ट्रक के चालक की पहचान रमेश कुमार और उपचालक की पहचान लक्ष्मण राय के रूप में हुई है और यह दोनों बाड़मेर के रहने वाले हैं वहीं पकड़े गए चालक और उपचालक से टीम पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है