बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों ने की कार्रवाई, अवैध सखुआ के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों ने की कार्रवाई, अवैध सखुआ के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

BAGAHA : वनकर्मियों की तमाम चौकसी के बावजूद वीटीआर में लकड़ी की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटांड़ वन क्षेत्र अंतर्गत वन कक्ष संख्या एन 27 के जंगल में सामने आया है। जहाँ 100 आदद सखुआ चिरान लकड़ी के साथ दो वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले को लेकर हरनाटांड़ वन क्षेत्र अधिकारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वन कक्ष संख्या एन 27 के जंगल में तस्करों द्वारा सखुआ का पेड़ काट उसे घर लाकर चिरान बनाते हुए तस्करी की साजिश रची जा रही थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी वनपाल श्रवण कुमार सोरेन के नेतृत्व में वनरंक्षी रंजित कुमार, सुमन कुमार व   वनकर्मियों की टीम ने नौरंगिया दोन के कांटाटोली गांव निवासी वीरेंद्र राइस के घर छापामारी कर 9 अदद सखुआ गुल्ली व चिरान की गई चौखट को जप्त किया। 

वहीं वीरेंद्र राइस वन कर्मियों को देख फरार हो गया। मौके से वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के दरूआबारी निवासी भिखारी महतो व पलक महतो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर फरार वन तस्कर के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही दोनों गिरफ्तार तस्कर को भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Suggested News