बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में कांग्रेस की पूर्व महिला विधायक की कार पलटी, सड़क हादसे में बाल-बाल बची जान

SITAMADHI : मुजफ्फरपुर एनएच 77 के थुम्मा के समीप शनिवार को एक बाईक सबार को बचाने के क्रम में बेनीपट्टी के कॉग्रेस पूर्व विधायक भावना झा सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची। वही गाड़ी चालक नवल सिंह व निजी सहायक विजय मिश्र को हल्की फुल्की चोट आई। जिसे ईलाज के रून्नीसैदपुर पीएचसी में लाया गया। जहाँ से चिकित्सा प्रभारी डॉ अमृत किशोर व डॉ राजेश झा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बैठक में जा रही थी भावना झा
पूर्व विधायक भावना झा को भारत जोड़ो यात्रा के सीतामढ़ी का प्रभारी बनाया गया है। जिसकी बैठक शहर के ललित आश्रम में शनिवार को सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ आयोजित होने वाली थी। जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक भावना झा पटना से सीतामढ़ी पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। तभी एक बाइक सवार उनकी कार के सामने आ गया। बाइक पर तीन लोग सवार थे जिन्हें बचाने के चक्कर में कार बीच सड़क पर पलट गया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी।
घटना के बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद कार में सवार सभी लोगों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में पूर्व विधायक भावना झा और बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गये लेकिन उनके पीए और ड्राइवर को चोटे आई है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और कांग्रेस के कई नेता सदर अस्पताल पहुंचे और पूर्व विधायक भावना झा, घायल ड्राइवर और पीए से मिले और पूरी घटना की जानकारी ली। बाद में घटना के बाद भी सीतामढ़ी बैठक में उन्होंने भाग लिया।