बिहार के पूर्व डी.जी.पी और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद ने की 100 करोड़ मेरिट स्कॉलरशिप की घोषणा

बिहार के पूर्व डी.जी.पी और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद ने की

PATNA: बिहार के पूर्व डी.जी.पी. और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद सर द्वारा 100 करोड़ मेरिट स्कॉलरशिप की घोषणा की गई। आध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित केएल डीम्ड-टू- बी यूनिवर्सिटी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कैरियर बनाने का लक्ष्य रखने वाले अड़ी के लिए केएल में पोस्टर लॉन्च की घोषणा की है। आयोजन में बिहार के पूर्व डी.जी.पी और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद सर और डॉ. जे. श्रीनिवास राव (डायरेक्टर ऑफ एडमिशन्स) केएल यूनिवर्सिटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डीजपी और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद सर ने कहा- 43 वर्ष पहले स्थापित केएल यूनिवर्सिटी एक बहुत ही बेहतर यूनिवर्सिटी है जो विगत कई वर्षों से बेहतर प्लेसमेंट भी उपलब्ध करा रही है। हमारे विहार के छात्रों के लिए एक बेहतर यूनिवर्सिटी है। विगत कई वर्षों से हमारे बिहार के स्टूडेंट्स इस यूनिवर्सिटी में अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं। हम बिहारवासी गौरवान्वित होगे की इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सेंटर एवं नामांकन परीक्षा हेतु सभी सुविधा हमारे पटना में ही उपलब्ध हो गई।" केएल यूनिवर्सिटी के एडमिसन डायरेक्टर डॉ. जे. श्रीनिवास राव ने कहा- हमारी यूनिवर्सिटी विगत कई वर्षों से NIRF एवं NAAC के ग्रेडिंग में अव्वल रहा है। 2023 में NIRF रैंक 28 एवं NAAC A++ ग्रेड है। यूजीसी का नंबर-1 केटेगरी का यूनिवर्सिटी है जहां 100% प्लेसमेंट उपलब्ध कराई जा रही है। विगत वर्ष B.TECH-ECE की स्टूडेंट हर्षिणी का 50 लाख वार्षिक वेतन पर प्लेसमेंट हुआ है।

विगत वर्ष बिहार से लगभग 300 स्टूडेंट हमारी संस्था में नामांकन कराएं हैं। हम स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी नामांकन परीक्षा KLEEE-2024 में 100 करोड़ रुपए का मेरिट स्कॉलरशिप की शुरुआत की है, जिसमें 35 करोड़ केएलईईई मेरिट छात्रों के लिए, 30 करोड़ जेईई मेंस में 96 पर्सेन्टाइल और उससे अधिक पाने वाले, 15 करोड़ इंटर विज्ञान के अव्वल छात्रों के लिए और 20 करोड़ रुपए मैनेजमेंट, साइंसेज और हयूमेनिटीज के स्टूडेंट्स लिए है। नए वर्ष की नामांकन परक्रिया प्रारंभ करते हुए हमें अपार खुशी हो रही है। डॉ. जे. श्रीनिवास जी ने मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डी.जी.पी. और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद सर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदर सत्कार के साथ धन्यवाद प्रदान किया।

Nsmch

सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद सर के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ के साथ पोस्टर और एडमिशन फॉर्म प्रसारित किया गया। मौके पर बिहार के बिहार के पूर्व डी.जी.पी. और सुपर 30 के संस्थापक अभयानंद सर और डॉ. जे. श्रीनिवास राव (डायरेक्टर ऑफ एडमिशन्स) बिहार-झारखंड-यूपी के जोनल हेड एमडी. इब्राहिम, क्षेत्रीय मैनेजर और काउंसलर उ‌द्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

Editor's Picks