नवादा. बिहार में भले ही महागठबंधन की सरकार हो लेकिन नवादा में राजद और जदयू के नेताओं में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में कुछ लड़ाईयां पंचायत स्तर के चुनाव में भी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक बार फिर नवादा के नारदिगंज जिला परिषद चुनाव में देखने को मिला है. इसमें जदयू नेता और पूर्व विधायक कौशल यादव के समर्थित माने जाने वाले उम्मीदवार देवा चौहान ने जीत हासिल की है. इसे राजद विधायक विभा देवी, निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव, राजद प्रदेश सचिव विनोद यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
दरअसल, जिला परिषद के चुनाव में देवा चौहान को 8180 वोट प्राप्त हुआ है. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बाल्मीकि यादव को 4119 मत ही प्राप्त हुआ. इस तरह देवा ने चौहान ने 4061 वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली. देवा चौहान की जीत होने के बाद समर्थकों ने कौशल यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पूरे नारदिगंज बाजार में खुशियाँ मनाई। समर्थकों का कहना है कि एक बार नवादा में फिर से कौशल यादव का नाम से ही देवा चौहान ने जीत हासिल कर लिया है। पूर्व विधायक के यह जीत एक बड़ा संदेश दे रहा है।
बता दें कि उपचुनाव में निर्दलीय एमएलसी व राजद विधायक के समर्थकों ने एक साथ मिलकर खूब प्रचार-प्रसार किया था. गांव गांव जाकर एमएलसी के द्वारा लोगों से वोट भी मांगी गई थी लेकिन वोटों को पाने की लड़ाई में जदयू के कौशल यादव समर्थित उम्मीदवार ने बड़ी जीत हासिल कर ली.
नवादा में लम्बे समय से कौशल यादव की राजद नेताओं से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है. इस बार के जिला परिषद उपचुनाव में भी यही देखे को मिला. अब कौशल यादव ने फिर से अपने राजनीतिक दबदबे का लोहा मनवाया है और राजद के कई दिग्गजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.