निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री, छात्रों को पढ़ाने लगे कैमेस्ट्री, बताया नमक और पानी का रासायनिक सूत्र

DARBHANGA : एक तरफ शिक्षा विभाग लगातार शिक्षकों को नियमित स्कूल आने के लिए नए नए आदेश जारी कर रहा है। वहीं दरभंगा के एक स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक  जीवेश मिश्रा खुद शिक्षक की भूमिका में आ गए। इस दौरान शिक्षक की भूमिका में उन्होंने छात्रों को कैमिस्ट्री पढ़ाया। जिस अंदाज में उन्होंने बच्चों को पढ़ाया, उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।

छात्रों से पूछा नमक और पानी का फार्मूला

शिक्षक की भूमिका में भाजपा विधायक ने छात्रों से कई सवाल पूछे। उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद छात्राओं से सधारण नमक और पानी का फार्मूला पूछा. जिसका क्लास में मौजूद छात्राओं ने बिल्कुल सही-सही जवाब दिया। इसके बाद विधआयक ने उनकी तारीफ भी की और क्लास में रखे मार्कर को हाथ में उठा लिया और बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर H2O का फार्मूला समझाने लगे। जीवेश कुमार मिश्रा ने बच्चों के सामने बाजाबता बोर्ड पर लिखकर पानी के मोलिक्यूल और केमिकल रिएक्शन को समझाया।

विधायक जी का अंदाज देखकर हैरान हुए शिक्षकः वहीं क्लास के टीचर और बच्चे विधायक के इस अंदाज को देखकर काफी हैरान और प्रसन्न हुए। इन दिनों केके पाठक के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वो स्कूल में पहुंच कर शिक्षक और हेड मास्टर तक को फटकार लगाते दिखाई दिए हैं।

 अपर मुख्य सचिव ने तमाम जिला के शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है, साथ ही कई ऐसे नियम भी बनाए हैं, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ सके