बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मंत्री ने सांसद सुशील सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'लोकसभा चुनाव में हराकर मानेंगे'

पूर्व मंत्री ने सांसद सुशील सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'लोकसभा चुनाव में हराकर मानेंगे'

औरंगाबाद- में भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने बिहार-झारखंड के चार जिलों के 1 लाख 11 हजार 521 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई के लिए लाइफलाइन बनने वाली उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसे लेकर उन्होने बिहार सरकार और अपनी ही पार्टी के औरंगाबाद से सांसद सुशील कुमार सिंह पर भी बड़ा हमला बोला है. सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर कोयल नहर परियोजना के अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए बिहार सरकार के जिस प्रस्ताव पर 2,430.76 करोड़ की स्वीकृति दी है, उस प्रस्ताव पर काम होने से सौ साल में भी किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंचेगा.परियोजना के प्रस्ताव में गड़बड़ी के लिए बिहार सरकार और औरंगाबाद के सांसद दोषी हैं. उन्होने आरोप लगाया कि सांसद प्रधानमंत्री को बदनाम करना चाहते है ताकि भाजपा से टिकट कटने पर आरजेडी से टिकट ले सके. इसके लिए वें किसी माध्यम से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के संपर्क में है. 

पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि त्रुटिपूर्ण प्रस्ताव के लिए सांसद और बिहार सरकार दोषी है. सांसद ने यदि राज्य सरकार का प्रस्ताव देखा होता तो ऐसी नौबत नही आती. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जान बूझकर त्रुटिपूर्ण प्रस्ताव भेजा है ताकि केंद्र सरकार की बदनामी हो और परियोजना पूरा न हो. कहा कि इसमें सांसद की भी भूमिका संदिग्ध है, क्योकि वें टिकट कटने की संभावना को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के संपर्क में है. पूर्व मंत्री ने सांसद पर व्यक्तिगत हमले भी किए. कहा कि सांसद जिस दल में होते है, उसमें भीतरघात करते है. इसके लिए जदयू में रहते अपने बड़े भाई सुनील सिंह को औरंगाबाद से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ाया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पार्टी ने उन्हे टिकट दिया तो लोकसभा चुनाव में घुम घुमकर सुशील सिंह को वैसे ही हराने का काम करेंगे, जैसे उन्हे हराने का काम उन्होने किया. इसके लिए पार्टी मुझे निकाल भी दे तो कोई गम नही होगा. इतना ही होगा कि मरने पर मैं पूर्व मंत्री होने के नाते तिरंगे में तो लिपटा जरूर जाउंगा लेकन पार्टी के झंडें में   लिपटने की मेरी तमन्ना पूरी नही हो पाएंगी.पूर्व मंत्री ने  यह भी कहा कि सांसद ने अकूत संपत्ति बना रखी है, जिसका मेरे पास साक्ष्य नही है. इसके बावजूद वें ईडी से सांसद की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग किया है.

Suggested News