बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को बताया आदतन अपराधी, कहा दो नम्बर का धंधा कभी बंद नहीं कर सकते

BETTIAH : बेतिया में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। बेतिया स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव आदतन अपराधी है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव अपने ऊपर हुए चार्जशीट को गलत बता रहें है तो उन्हें सामने आकर प्रेस को बताना चाहिए कि चार्जशीट में गलती क्या है। 

वह इसके बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते है। क्योंकि वह बालिग थे और साजिश के तहत उन्होंने चार लाख में एक एजेंसी खरीदा। जब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का चार मंजिला मकान खरीदा गया उस वक्त वह पूर्णतः बालिग थे।आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आदत से मजबूर है कभी वह दो नंबर का धंधा नहीं बंद कर सकते।

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा कि इतना कुछ सबक सीखने और पिता जी चारा घोटाले में चार चार बार जेल जाने के बाद अगर कोई व्यक्ति फिर से फर्जी कंपनी खरीद कर चार लाख में चार मंजिला मकान खरीदता है तो उसे आकर जनता से बताना चाहिए कि चार्जशीट में क्या क्या गलत है। वह बताए कि क्या वह डायरेक्टर नहीं थे। 

उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव ने जो अपराध किया है उसकी सजा जरूर मिलेगी। जिस तरह से चाचा भतीजे की जोड़ी बिहार को बर्बाद करने में लगी हुई है। उसकी भी सजा बिहार की जनता उनको देगी 24 व 25 के चुनाव मे।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट