PURNIA : बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद चौथा एयरपोर्ट पूर्णिया जिले में शुरू किया जाना है। पिछले एक दशक से जिले के लोगों को यहां एयरपोर्ट शुरू होने का इंतजार है। लेकिन अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि देश के गृह मंत्री अमित शाह पहले ही यहां एयरपोर्ट शुरू करा चुके हैं। लेकिन अब इसे वास्तविक रूप दिया जा रहा है।
दरअसल, पूर्णिया आए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पूर्णिया वासियों को एयरपोर्ट के मामले में सुखद संदेश मिल सकता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन भी तैयार कर लिया है. इसके अलावा बजट में भी 432 करोड़ रुपये दिया गया है। रक्षा राज्य मंत्री की बातों के बाद इस बात के कयास लगने शुरू हो गए है कि चुनाव से पहले यहां एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास हो सकता है।
बता दें क2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पूर्णिया के चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. लेकिन, आज तक यह अधर में ही अटका हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जहां बिहार सरकार और जिला प्रशासन से 15 एकड़ और जमीन के अलावा फोरलेन कनेक्टिविटी रोड देने की मांग कर रही है. इसको लेकर हाल में ही पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के बीच सीधा संवाद भी हुआ था, जिसमें उन्होंने पूर्णियां के डीएम से स्पष्ट कहा कि आप हमें रोड और 15 एकड़ जमीन दे दें। हम तुरंत एयरपोर्ट का काम शुरू कर देंगे।
जमीन को लेकर अटका है मामला
बता दें, इसके इसके बाद जिला प्रशासन भी इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. रोड कनेक्टिविटी को लेकर भी कई तरफ से कनेक्ट करने का विचार किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से मरंगा से रोड कनेक्टिविटी पर चर्चा चल रही है. क्योंकि मरंगा से शहर और शहर के बाहर भी जाने के लिए हर तरफ से सीधा रास्ता होगा। यह एयरपोर्ट के लिए सबसे नजदीक का भी रूट होगा. मरंगा से जहां लोग एनएच 107, एनएच 31, एनएच 131 और एनएच 57 पर सीधा जा सकते हैं. हालांकि इसमें एक बड़ी समस्या 15 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर भी आ रही है, क्योंकि रैयत जमीन देने के लिए तैयार नहीं है. उनकी मांग है कि सरकार जमीन के बदले जमीन दे और उचित मुआवजा दें तभी वह जमीन देंगे।
बता दें, पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट की बात करें तो वर्तमान स्थिति में यह एयरफोर्स का एयरपोर्ट है. खास बात यह है कि यह ईस्टर्न इंडिया का सबसे लंबा रनवे है. यहां के रनवे की लंबाई 11000 फीट और चौड़ाई 150 फिट है, जो अंतरराष्ट्रीय उड़ान के मानक पर है. ईस्टर्न इंडिया में कोलकाता के बाद सबसे लंबा रनवे पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट का ही है