KHAGARIA : जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्ची डूब गयी। हालाँकि ग्रामीण और SDRF की मदद से दो बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जबकि लापता दो बच्ची की तलाश में अब भी SDRF की टीम लगी हुई है।
घटना गंगौर सहायक थाना इलाके के जलकौड़ा गांव के पास की बताई जा रही है। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। मौके पर लोगों की भाई भीड़ जमा हो गयी है। जबकि मृतिका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
बता दें की इसके पहले राज्य में पिछले 24 घंटे में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गयी। भोजपुर में 05, जहानाबाद में 04, पटना में 03, रोहतास में 03, दरभंगा में 02, नवादा में 02, मधेपुरा में 01, कैमूर में 01 तथा औरंगाबाद में 01 व्यक्ति की मौत हो गयी।
जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। वहीँ मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिये हैं।
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट