PURNEA : पूर्णिया में रविवार को हो रहे नीट की परीक्षा में चार मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी पूर्णिया के डी ए भी स्कूल सेंटर से हुई है। पकड़े गए चारों छात्र मेडिकल के विभिन्न वर्षो के स्टूडेंट हैं। जिसमें एक राजस्थान तो तीन बिहार के सीतामढ़ी बेगूसराय और भोजपुर जिले के रहने वाले हैं।
चारों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र से की गई है। वहीं गिरफ्तार परीक्षार्थी ने बताया कि 5 लाख में दूसरे के बदले परीक्षा देने का डील फाइनल हुआ था। जिसमें कुछ रकम उन्हें एडवांस के तौर पर मिली भी थी।
पुणे के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि चारों अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार की भी कर लिया है। यह सभी आरोपी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। जिसके लिए मोटी रकम ली गई थी। उन्होंने कहा कि जरूरी कानूनी प्रक्रिया कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट