मसौढ़ी पुलिस की वसूली वाला वीडियो वायरल मामले में चार पुलिस कर्मी निलंबित

पटना... मंगलवार की रात हाइवे पर मसौढ़ी पुलिस की ओर से हो रही वसूली को लेकर वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद अब कार्रवाई हो गई है। इस खबर को न्यूज4नेशन पर प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया गया था, जिसमें पुलिस वालों की तस्वीर तक डाल दी गई थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। 

बता दें कि मंगलवार को देर रात जब मसौढ़ी पुलिस रात्रि गश्ती के नाम पर हाईवे पर खड़ी थी तो वहां से गुजरने वाल सभी ट्रकों से रुपयों की वसूली की जा रही थी, तभी किसी ने वो वीडियो बनाया और पटना पुलिस की पोल खोल कर रख दी। इस वीडियो को देखने के बाद तो यही लगता है कि राजधानी की पुलिस भ्रष्टाचार की तमाम सीमाओं को लांघ चुकी है। हालाकि न्यूज4नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

बहरहाहल, इसी वीडियो में जाे तस्वीरें सामने आई थी, वो सही मायनों में  चौंकाने वाली थी। वीडियो के मुताबिक मसौढ़ी पुलिस हाईवे पर अपनी गाड़ी लगाकर, जिसका नंबर BR01 PB 1886 था, जहां एक एएसआई और कुछ तैनात जवान एक प्राइवेट आदमी रखकर ट्रकाें से अवैध वसूली करवाते थे। जानकरी के मुताबिक अंडर लोड गाड़ियों से 50-50 रुपए तो ओवर लोड गाड़ियों से 200-200 रुपए लेकर उसे अंडरलोड बनाकर जाने देने का काम धड़ल्ले से हो रहा था। 

मौके पर तैनात एएसआई अरविंद  कुमार के साथ अन्य चार जावन शामिल थे। वीडियो बनाने के दौरान एक जवान खेतों से होकर भाग निकला। पुलिस के इस तरह का खेल रोजना यहां चलता है, लेकिन सरकार को शायद दिखाई नहीं पड़ता है। आप फोटो के माध्यम से समझ सकते हैं कि आखिर किस तरह से खेल पटना पुलिस रात्रि गश्ती के नाम पर खेलती है?