पटना में 65 हजार का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी, फर्जी हेड कलर्क बनकर दिया वारदात को अंजाम

पटना. राजधनी में साइबर अपराधियों का आतंक जारी है। महज एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को साइबर ठगों ने निशाना बनाकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। दोनों ही मामला पटना के कदमकुआं थाना इलाके का है। साइबर ठगों ने उन्हें ठगी का शिकार बनाया। दोनों ही मामले की जांच जारी है।

हेड क्लर्क बनकर ठगी

मामला भी कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां एलआईसी एडवाइजर उमा शंकर नाथ के साथ डेढ़ लाख की ठगी साइबर अपराधियों ने कर ली है। बताया जा रहा है की कृषि विभाग के हेड क्लर्क और किसान सलाहकार बनकर एलआईसी एडवाइजर के मोबाइल पर फोन कर 65 हजार की राशि का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिये। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं बीते 25 नवम्बर को लोहानीपुर की रहने वाली प्रियंका कुमारी के साथ 36 हजार की ठगी हुई थी। इंस्टाग्राम पर वरुण शर्मा ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर ठगी कर किस्तों में साइबर ठगों ने 36 हजार ले लिये। फिलहाल महिला पुलिस थाने का चक्कर लगा रही है।