बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा के एनएसएमसीएच में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, हजारों मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

बिहटा के एनएसएमसीएच में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, हजारों मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

PATNA : बिहटा के अमहारा में स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, निबंधक पवन सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ शांतनु त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं रीबन काट कर किया। 

शिविर में हजारों की संख्या में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे। जिनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। इस मौके पर विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि किसी इंसान को अगर अच्छा इलाज मिल जाए। इससे बड़ा काम कोई नहीं हो सकता। लगातार नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जनसेवा के कार्य करता आ रहा है। नि:शुल्क स्वास्थ सेवा उपलब्ध करवा रहे है और उसके साथ में बहुत सी सुविधा भी दे रहे है। उसके लिए नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की पूरी टीम बधाई।का पात्र है।

वही प्राचार्य डॉ शांतनु त्रिपाठी ने बताया कि चल रहे विचित्र बुखार आदि समस्याओं को लेकर जनहित में कैंप का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेगा कैंप में नगर व ग्रामीण के 2500 से ऊपर मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 

कैंप में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन, जनरल सर्जन, फिजिशियन सहित अन्य डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया। इस मौके पर डॉ कृष्णा कुमार लोहानी, डॉ पुलक टॉस, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ प्रत्यूष आयुष्मान, पवन कुमार सिंह, डॉ विनीता सहाय, डॉ अनामिका पांडेय ,आदित्य शेखर आदि शामिल थे।

Suggested News