बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में वर्ल्ड रेबीज डे पर आवारा श्वानों का मुफ्त टीकाकरण किया गया

पटना में वर्ल्ड रेबीज डे पर आवारा श्वानों का मुफ्त टीकाकरण किया गया

पटना. वर्ल्ड रेबीज डे पर आवारा श्वानों का विभिन्न इलाकों में टीकाकरण किया गया। प्रतिवर्ष 28 सितंबर को वर्ल्ड रेबीज डे मनाया जाता है। रेबीज एक जानलेवा जूनोटिक बीमारी है, जो मनुष्य व जानवर के लिए घातक होता है। इससे बचाव आवश्यक है। वर्ल्ड रेबीज डे पर एनीमो पेट्स केयर के संचालक डॉ. विकास कुमार अपनी पूरी टीम के साथ लगभग 8- 9 वर्षों से आवारा श्वानों का टीकाकरण मुफ्त कर समाज में मिशाल कायम करते रहे हैं।

इस वर्ष भी उनकी पूरी टीम व पशु प्रेमियों के साथ लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था के बैनर तले टीकाकरण का कार्य किया गया। डॉ. विकास ने शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर आवार श्वानों को मुफ्त में एंटी रेबीज का टीकाकरण किया। बुधवार सुबह नागेश्वर कॉलनी गोल्ड जिम के पास से चलंत टीकाकरण दस्ता की टीम निकली, जिसमें लॉयन्स क्लब पाटलिपुत्र के गणमान्य सदस्य लायन मृत्युजंय कुमार सिंह, लायन स्वाती कात्यायन, डॉ. आकाश गुप्ता, डॉ. स्वीटी ठाकुर, पशुप्रेमि केशव जी, पल्लव, अनंत आदि की भागीदारी रही।

एनीमो पेट के स्टाफ शंभू शर्मा, सहजानंद शर्मा, आशुतोष कुमार, मुन्ना कुमार ने भी इस मुहिम में सहयोग किया। उनकी अगुवाई करते हुए डॉ. विकास शर्मा सचिव लॉयन्स क्लब पाटलिपुत्र आस्था व निदेशक एनीमो पेट केयर बोरिंग रोड, पटेल नगर, पुनाईचक अटल पथ यारपुर गर्दनीबाग, कृष्णानगर एसकेपुरी, आनंदपुरी, नेहरुनगर, राजापुरपुल होते हुए बुद्धाकॉलनी तक करीब 270 आवार श्वानों को मुफ्त में एंटी रेबीज का टीकाकारण किया। सुबह से लेकर शाम तक एनीमों पेट केयर क्लीनिक पर भी पशु प्रेमियों का तांता टीकाकरण करवाने के लिए लगा रहा।


Suggested News