VAISHALI : जिले के लालगंज में गंडक नदी एक बार् फिर उफान पर है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान भी 25 सेंटी मीटर ऊपर बहना शुरु हो गया है। जलस्तर में बढ़ोतरी की बात करें तो प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर बढ़ रहा है। जिससे नदी के आसपास के खेत खलियानों में पानी घुस आया है। दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने से तिरहुत तटबंध पर भी दबाब बढ़ने लगा है।
ऐसे में वैशाली जिला प्रशासन की ओर् से माइकिंग भी करायी जा रही है। माइकिंग के जरीय गंडक किनारे बसने वाले गाँव मोहल्ले के लोगों को हर पल चौकन्ना रहने की सलाह दी जा रही है। हालांकि प्रशासन हर आपदा से निपटने के लिए पुरी तरह तैनात है। तिरहुत तटबंध पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात चौकसी बरत रहे है। पल पल का रिपोर्ट भी भेजा जा रहा है।
इतना हीं नहीं, विगत कुछ दिन पूर्व जल् संसाधन विभाग के अधिकारियो के साथ खुद वैशाली एसपी हरकिशोर राय और जिलाधिकारी यशपाल मीणा नाव से नदी के रास्ते नदी का निरीक्षण करते हुए हाजीपुर से लालगंज के बसंता घाट पहुंचे थे और कई दिशा निर्देश भी दिये थे। जिसके बाद नदी किनारे कई जगहों पर हाथी पाँव भी लगाया गया है।
जाहिर सी बात है कि प्रशासन मुस्तैद है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों से भी चौकस रहने की अपील की जा रही है। जलस्तर बढ़ने के साथ हीं विभाग तटबंध पर बालू से भरा इसी बैग और जिओ बैग भी तैयार कर रखा गया। जिसे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल भी किया जा रहा है ताकि तठबंध को मजबूत बनाये रखा जा सके। जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता अजय कुमार रविवार को तठबंध का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने तठबंध पर तैनात कनीय अभियंता एवं संवेदकों से बात कर कई निर्देश दिये।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट