बिहार में अपराधियों का तांडव, पटना में दिनदहाड़े हथियार के बल पर बड़ी लूट, लाखों रुपए लेकर हुए फरार

PATNA: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे खुशरूपुर की है। जहां अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी अनुसार पटना के फतुहा पुलिस अनुमंडल के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक चाय पत्ती व्यवसाय से मारपीट कर दो लाख रुपए से भरा बैग को छीन लिया और फोर लाइन की ओर फरार हो गया।
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने बताया कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के चक हुसैनपुर निवासी चाय पत्ती व्यवसायी अपने दो दिन के कलेक्शन को इकट्ठा कर एक बैग में रखकर पैसे को जमा करने खुसरूपुर बैंक जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने उनसे हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग उनसे जबरन छीनना चाहा पर व्यवसाय रामेश्वर प्रसाद ने लुटेरे को बैग नहीं दिया और उससे हाथापाई कर दी।
इसी दरम्यान एक लुटेरे ने अपने कमर से एक देसी कट्टा निकाल कर कट्टा के बट से उनके सर पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी का फायदा उठाकर लुटेरों ने उनसे रुपए से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाना अध्यक्ष पहुंचे और अपराधियों की धर पकड़ करने के लिए छापेमारी शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ 2 पंकज कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चाय व्यवसायी से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनसे अपराधियों के हुलिया की जानकारी ली। खुसरूपुर थाना अध्यक्ष को आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने का आदेश दिया और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट