गया में अपराधियों का तांडव , दंपति को मारी गोली, पत्नी की मौके पर मौत, पति की हालत नाजुक

गया में अपराधियों का तांडव , दंपति को मारी गोली, पत्नी की मौ

गया:  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भदवर थाना क्षेत्र के सिहौता गांव में अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दिया,जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

 मृतक की पहचान 40 वर्षीय फूलन देवी के रूप में की गई है. वहीं घायल का नाम  सुरेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से घायल सुरेंद्र प्रसाद को आनन फानन में डुमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

 वही मगध मेडिकल अस्पताल में घायल व्यक्ति से मिलने सिटी एसपी प्रेरणा कुमार भी देर रात पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लिया. घटना का कारण आपसी जमीनी विवाद बताया जा रहा है, हालांकि इधर सूचना मिलते ही स्थानीय डीएसपी अमित कुमार एवं भदवर थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए.



गया से मनोज सिंह की रिपोर्ट