छपरा के धार्मिक नगरी चिरांद के बंगाली बाबा घाट पर की गई गंगा महाआरती

CHHAPRA : आरती के पूर्व गंगा समग्र तथा चिरांद विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा समाजसेवी सह गंगा समग्र के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जयराम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर गंगा समग्र के उत्तर बिहार के सह संयोजक श्री राम तिवारी ने कहा कि श्री सिंह छपरा शहर के समाजसेवी तथा गंगा माता भक्त थे। उन्हीं के द्वारा हर पूर्णिमा को गंगा महाआरती कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके आलोक में आज गंगा महाआरती कराई गई।
इस दौरान महाआरती के लिए वाराणसी से आये आचार्य राजेश कौशिक के शंखध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे,जय गंगे मैया के मधुर उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। उक्त अवसर पर गंगा समग्र के जिला संयोजक डॉ किरण सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, अर्णेन्दु शेखर, चिरांद विकास परिषद के रघुनाथ सिंह, श्याम बहादुर सिंह,राशेश्वर सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, रणबीर सिंह, सुमन साह, अयोध्या मंदिर के पुजारी बबुआ जी महाराज,जजन राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।