भागलपुर में 24 घंटों में 48 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई इलाकों में फैला पानी, ग्रामीणों का पलायन शुरू

BHAGALPUL: बिहार के कई जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। भागलपुर में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की जीवन अस्त-वस्त हो गई है। ग्रामीणों को घर से निकलने तक में कड़ी कठीनाईओं का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, भागलपुर में पिछले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में 48 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जिससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भागलपुर जिले के दियारा क्षेत्र में काफी तेजी से गंगा के पानी का फैलाव हो रहा है। जिसके बाद दियारा के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने-अपने घरों से मवेशी और जरूरी सामान के साथ रवाना हो रहे हैं।

बता दें कि, इस दौरान दियारा को भागलपुर शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए एकमात्र उपाय नाउ और डेंगी का सहारा बच गया है। लोग अपना जान जोखिम में डालकर दियारा से भागलपुर पहुंच रहे है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उन्हें बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है।

Nsmch
NIHER

वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि, अगर जिला प्रशासन और सरकार उनकी मजबूरियों पर ध्यान दे तो उनका भला हो सकता है और हजारों की आबादी खुशहाल हो सकती है। फिलहाल सभी ग्रामीण अपना निवास स्थान छोड़ पलायन को मजबूर हैं।