बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इस युवा ने गाँव में शुरू की फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट, दो सौ लोगों को दिया रोजगार, डीएम ने की सराहना

बिहार के इस युवा ने गाँव में शुरू की फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट, दो सौ लोगों को दिया रोजगार, डीएम ने की सराहना

MOTIHARI : अच्छी शिक्षा दीक्षा हासिल करने के बाद लोग बड़े बड़े शहर में नौकरी करने लगते हैं या इंडस्ट्रीज लगाते है. ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इंडस्ट्रीज लगाकर दो सौ लोगों को रोजगार देना क्षेत्र के लिए बहुत ही उपलब्धि है. ये बातें मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अरेराज नगर पंचायत वार्ड 4 के हरदिया में यास शुरू फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी के निरीक्षण के उपरांत कही. 

डीएम अशोक द्वारा कम्पनी में बन रहे आम पन्ना, लीची, शिकंजी, पंचरत्न व आम के लेबोरेटरी, पैकिंग, बोटलिंग सहित गुणवत्ता की जांच किया. वही पंचरत्न जूस पीकर उसका स्वाद चखा. वही डीएम ने कम्पनी के प्रोपराइटर हिमांशु पाण्डेय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतना बड़ा कम्पनी खोलने के सोच के बारे में जनकारी लिया. साथ ही कम्पनी के वरीय इंजीनियर से भी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. 

डीएम अशोक ने कहा कि सरकार क्षेत्र में इंडस्ट्रीज बैठकर आम लोगों को रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वदेशी जूस बनाने व लोगों को रोजगार देने का बड़ा काम किया गया है. उन्होंने कहा की उद्योग विभाग व बैंक से जो भी आवश्यकता होगी. उसे पूरा किया कराने का प्रयास किया जाएगा. 

इस मौके पर वार्ड पार्षद रनटु पण्डेय के द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर डीएम अशोक को सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीओ संजीव कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान, बीडीओ मनोरंजन कुमार पाण्डेय, ओपी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआई अभय कुमार सिंह, हरिंद्र पाण्डेय, मुखिया अभय तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे. 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 


Suggested News