बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गरिमा मलिक ने संभाली पटना SSP की कमान, कहा-चेत जाएं अपराधी

गरिमा मलिक ने संभाली पटना SSP की कमान, कहा-चेत जाएं अपराधी

PATNA : गरिमा मलिक ने आज पटना SSP की कमान संभाल ली है. इस मौके पर पुलिस के जवानों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पटना SSP की कमान संभालते ही उन्होंने अपना कामकाज शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से तालमेल बैठा कर अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा. गरिमा मलिक ने बताया कि क्राइम कंट्रोल करने के लिए सटीक रणनीति बनाई जाएगी.  

पटना के SSP की कुर्सी पर बैठने वालीं  55वीं और दूसरी महिला SSP हैं. गरिमा मलिक की गिनती बिहार के ईमानदार, तेज तर्रार और काबिल पुलिस अफसरों में होती है.  उनके काम को देखते हुए लोग उन्हें लेडी 'सिंघम' भी कहकर बुलाते हैं. 2015 में वे पटना की ग्रामीण एसपी भी रह चुकी हैं.

IPS गरिमा मलिक हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं. 2005 में अपने पहले ही अटेम्प्ट में गरिमा ने UPSC का एग्जाम क्रैक किया था. पर अच्छी रैंकिंग होने के बावजूद सामान्य कोटे से होने की वजह से वे IAS नहीं बन पाईं, उन्होंने दूसरी च्वाइस आईपीएस को चुना और उन्हें बिहार कैडर मिला.


Suggested News