गैस एजेंसी के पिकअप चालक की रॉड से पीट- पीटकर हत्या, बधार में फेंक दिया शव

PUNPUN :  पैमार गांव के समीप एक पिकअप वैन चालक की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गईं और शव को बधार में फेंक दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में मृतक पिंटू चौधरी के साला नालंदा के दलदलीचक निवासी पवन कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध पुनपुन थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

पवन ने पुलिस को बताया कि उसका बहनोई नौबतपुर के कटरिया थाना के निवासी थे। वह गैस एजेंसी का पिकअप चालक थे। इस कारण अपने मौसी के गांव में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार की दोपहर वह घर से निकले लेकिन वापस नही लौटे। मंगलवार की सुबह चौड़ीपर के समीप बधार में शव मिला। उनकी हत्या लोहे की रॉड से पीटकर की गई है।

 पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से लोहे की रॉड बरामद हुई है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।