कुशीनगर : 20 गोवंश के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, हथियार बरामद

KUSHINAGAR : जनपद में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा कसया तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर दो ट्रको 1.ट्रक नम्बर UP 58 T 9182 व ट्रक न0 BR 06 G 6381 की जांच की गयी. जो गोरखपुर के तरफ से बिहार व पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे.
दोनों ट्रकों से वध हेतू ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंशीय पशु बरामद हुए. वहीँ मौके से 4 अभियुक्तों साबिर अली जिला गोपालगंज, राम सिंह जिला संतकबीरनगर, नवाज सरीफ जिला संतकबीरनगर और सैफूद्दीन अली जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया है. इस मौके पर अभियुक्त साबिर के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाटा पर मु0अ0सं0 09/20 धारा 307 भादवि व 3/5A/B/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0अधि0 व मु0अ0सं0 10/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरुद्ध अभियुक्त साबिर उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट...