बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैकुंठ शुक्ला की शहादत दिवस पर पुष्पांजलि समारोह का हुआ आयोजन, लोगों ने की गया सेंट्रल जेल का नाम बदलने की मांग

बैकुंठ शुक्ला की शहादत दिवस पर पुष्पांजलि समारोह का हुआ आयोजन, लोगों ने की गया सेंट्रल जेल का नाम बदलने की मांग

PATNA : देश की आज़ादी में क्रांतिकारी धारा के अग्रणी नेतृत्वकर्ताओं में से एक अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ला के शहादत दिवस पर स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के तत्वाधान में  विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के पटना के विधायक आवास संख्या 15 पर बिहार भाजपा कार्यकारणी के सदस्य तथा स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र रंजन की अध्यक्षता में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में रवींद्र रंजन ने कहा कि बैकुण्ड शुक्ला क्रांतिकारियों के भी क्रांतिकारी पुरूष थे। क्योंकि जिस फणीन्द्र नाथ घोष की गवाही की वजह से महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दिया गया था। उस फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या कलकत्ता में कर शहीद क्रांतिकारियों का बदला बैकुण्ड शुक्ल ने लिया था। रंजन ने बिहार के युवाओं को शुक्ल से क्रांतिकारी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेने की भी अपील की।  मौके पर मौजूद विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बैकुण्ठ शुक्ल भारत में क्रांतिकारी आंदोलन के अमिट निशान हैं। भारत में क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास शुक्ला के सर्वोच्च बलिदान के योगदान से पूरा होता है।

वहीं समारोह में मौजूद सभी वक्ताओं ने बैकुण्ठ शुक्ला को फांसी दिए जाने वाले स्थल गया सेंट्रल जेल का नाम बदलकर  बैकुण्ठ शुक्ला सेंट्रल जेल करने की मांग की। साथ ही शुक्ला परिवार से दो अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ला और योगेंद्र शुक्ला के योगदान के मद्देनजर उनके पैतृक आवास को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने,  स्मृति भवन बनाने तथा राजधानी पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाली  किसी प्रमुख सड़क का नाम  बैकुण्ठ शुक्ला के नाम पर नामकरण करने की मांग वक्ताओं ने किया। 

समारोह में अन्य लोगों के अलावा पटना हाईकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता कौशलेंद्र नारायण, भाजपा नेता युगल पाण्डेय, राजेश्वर राज, रविकांत गुप्ता, शशांक राजू, किसान नेता प्रेम शंकर शर्मा, शिक्षा विद ज्ञानेश्वर राय,चर्चित बुद्धिजीवी मुकेश शास्त्री, कुश्ती के प्रसिद्द कोच गंगा प्रसाद पाण्डेय आदि समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सैंकड़ों लोगों ने अमर शहीद शुक्ला को उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित किया।

Suggested News