बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनसीसी शिविर का गया ग्रुप के ब्रिगेडियर राम नरेश ने लिया जायजा, जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बताया जरुरी

एनसीसी शिविर का गया ग्रुप के ब्रिगेडियर राम नरेश ने लिया जायजा, जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बताया जरुरी

BODHGAYA : 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 11वीं कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के आठवें दिन गया ग्रुप हेडक्वार्टर के कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने जायजा लिया। इसके पूर्व एनसीसी कैडेटों के द्वारा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके अलावा ड्रील, कम्पास, राइफल ड्रील,भोजनालय,आकस्मिक सेवा सहित अन्य चीजों को देखा। कैंप कमाण्डेंट कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र),एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला व सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल ने उनकी आगवानी की।

ब्रिगेडियर ने शिविर में बनाए गए प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। मौके पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप के दौरान आयोजित होने वाली शारीरिक, मानसिक,खेलकूद एवं साहसिक गतिविधियों में योग्यता दिखाने का सुनहरा अवसर कैडेटों को मिलता है,जिनसे उनका पर्सनेलिटी निखरता है। एनसीसी के माध्यम से एक कैडेट के अच्छे गुण विकसित होते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वयं का अनुशासन और आत्मविश्वास ही हमें आगे ले जाता है। इसलिए जीवन में इन दोनों का होना जरूरी है। शिविर में जो भी हुनर सिखाए जाते हैं उन्हें अपने जीवन में उतारे।  ताकि आगे चलकर यह हुनर आपके मनोबल को बढ़ाने के साथ आपके भविष्य को संवार सकें। कैडेटों से देश की सेवा को लक्ष्य लेकर कार्य करने का आह्वान किया। अधिकारियों ने कैंप में चल रहे कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया।

मौके पर सूबेदार सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश प्रसाद, नयाब सूबेदार अरविंद शर्मा, विक्रम सिंह, बीएचएम कानाराम, सीएचएम रंजय, अनंजय कुमार, करतार, राहुल, एनसीसी अधिकारी भुवन कुमार गुप्ता,मीनू कुमारी, जीसीआई सुप्रिया रंजन, विरेन्द्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

Editor's Picks