GAYA : गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस कई कांडों में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो हत्या, लूट और मारपीट सहित लगभग 25 कांडों में संलिप्त रहा है। ये गया पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।
बताते चलें की मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने रंगदारी ,आर्म्स एक्ट ,लूट, चोरी और हत्या के कांडों में जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसपर 50 हज़ार रुपए का इनाम रखा गया था। अपराधी की पहचान बिजली पासवान के रूप में की गयी है।
गया पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलन कर बिजली पासवान को गिरफ्तारी किया है। कमलदह गांव के रहने वाले बिजली पासवान पिता स्वर्गीय राजेंद्र पासवान को तलाशी लेने के बाद एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बिजली पासवान पर गया जिला के अलग अलग थानो में कई कांड दर्ज है। इस मामले की जानकारी गया के सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
गया से संतोष की रिपोर्ट