गया पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी दो अपराधियों को सूरत से किया गिरफ्तार, हत्या कर कई दिनों से चल रहे थे फरार

गया पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी दो अपराधियों को सूरत से किया ग

GAYA : गया पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा में विगत 3 जून को चौमिन दुकान के पास रवि कुमार को चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले में शामिल पचास हजार रूपये के इनामी अभियुक्त आनंद कुमार और बाबू कुमार को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतक रवि कुमार अपना पचास हजार रुपया बकाया अनंत कुमार और बाबू कुमार उर्फ अभिषेक कुमार से वापस लेने अपने दोस्त प्रिंस कुमार तथा अन्य दो दोस्तों के साथ छोटकी नवादा स्थित उसके चौमिन दुकान पर गए थे। इसी क्रम में दोनों व्यक्तियों ने रवि कुमार पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसे बचाने गए प्रिंस कुमार पर भी दोनों ने हमला कर घायल कर दिया था।

अपराधकर्मी अनंत कुमार और बाबू कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे और गुजरात में छिप कर रह रहे थे। राज्य सरकार द्वारा इस मर्डर केस में दोनों अपराधकर्मी के ऊपर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया अपराधकर्मी के घर छापामारी कर घटना में प्रयुक्त एवं चाकू बरामद किया गया है। साथ ही प्राथमिकी अभियुक्त अपराधकर्मी की माँ रिंकू देवी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट