गया पुलिस ने मादक पदार्थ कारोबारियों पर कसा शिकंजा, हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, छह महीने से चल रहा था फरार

गया पुलिस ने मादक पदार्थ कारोबारियों पर कसा शिकंजा, हेरोइन त

GAYA : बोधगया थाना की पुलिस ने हेरोइन तस्करी में शामिल एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधकर्मी की पहचान मोहनपुर थाना इलाके के हनसौत गांव निवासी भुनेश्वर पासवान के पुत्र अजय पासवान के रूप में की गई है। दरअसल मामला छः महीने पूर्व की है।

मिली जानकरी के मुताबिक बोधगया थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की काली मंदिर के पास हेरोइन तस्करी के लिए कुछ लोग इकट्ठा होने वाले है। जिसके बाद पुलिस ने काली मंदिर के पास पहुंचकर छापेमारी की और दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य तस्कर फरार हो गए थे। 

हालाँकि फरार चल रहे अपराधी को बोधगया थाना की पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की कांड संख्या 13/24 के फरार चल रहे अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को कोविड जांच कराने के बाद उसे कोर्ट में पेशी की गई। 

उन्होंने कहा की पूर्व में भी इस कांड के अपराधकर्मियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा की वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार जिले में अफीम बिक्री, भंडारण एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी में संलिप्त धंधेबाजों के विरुद्ध  विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

गया से संतोष की रिपोर्ट