गया-धनबाद रेलखंड में मालगाड़ी ट्रेेन की बोगियां हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला, परिचालन हो रहा प्रभावित

गया-धनबाद रेलखंड में मालगाड़ी ट्रेेन की बोगियां हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला, परिचालन हो रहा प्रभावित

GAYA : . बिहार के गया में मालगाङी ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गई है. गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर यह घटना हुई. मालगाड़ी ट्रेन के बेपटरी होने के बाद परिचालन ठप हुआ है. कई कई ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई है. इस तरह एक बङा ट्रेन हादसा टला है.

गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन समीप गया की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी  बंंधुुआ स्थित रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी. तभी मालगाड़ी के पीछे की तीन बोगी का हिस्सा कट कर अलग होकर बेपटरी हो गई. इस घटना से ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. 

वहीं, गया-फतेहपुर सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. घटना की जानकारी के बाद रेल पदाधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है. सड़क पर लम्बी जाम लग गया है।जान माल की नुकसान की खबर नही है. घटना ढाई बजे के आस पास का है.

Find Us on Facebook

Trending News