गोपालगंज में वाहन जाँच के दौरान 5 लाख रूपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

GOPALGANJ : बिहार में एक तरफ 71 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण का चुनाव कराया जा रहा है. वहीँ चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
अपराधियों, शराब कारोबारियों और उपद्रव करने वाले लोगों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए कई जगह पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गोपालगंज में पुलिस को सफलता मिली है.
पुलिस ने एक वाहन से पांच लाख रुपया बरामद किया है. एफएसटी की टीम ने बरौली के नेशनल कॉलेज के समीप की जांच के दौरान रूपये बरामद किये हैं. बताया जा रहा है की उत्कर्ष बैंक के कर्मी से पैसे की बरामदगी की गयी है.
जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट