बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो दिनों की बारिश में गोपालगंज सदर अस्पताल की खुली पोल, इमरजेंसी वार्ड में फैला गंदे नाले का पानी, मरीजों ने इन्फेक्शन की जताई आशंका

दो दिनों की बारिश में गोपालगंज सदर अस्पताल की खुली पोल, इमरजेंसी वार्ड में फैला गंदे नाले का पानी, मरीजों ने इन्फेक्शन की जताई आशंका

GOPALGANJ : जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फैले बारिश के पानी के कारण मरीजों और डॉक्टरों की कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। आलम यह है कि इसी जलजमाव के बीच मरीजों को इलाज करवाना पड़ रहा है, जिससे इन्फेक्शन फैलने खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

दरअसल सोमवार की देर रात से अहले सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने सदर अस्पताल के व्यवस्था की पोल खोल दी है। सदर अस्पताल में हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। नाले का गन्दा पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फैल जाने के कारण मरीज व उसके परिजन पानी के बीच में इलाज कराने को मजबूर हैं। पानी की वजह से मरीज से लेकर कर्मी और चिकित्सक सभी लोग परेशान हैं। इलाज कराने आए मरीज के परिजन का कहना है कि यहां ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है, बारिश ज्यादा हो गई तो अस्पताल में पानी भर गया। 

वहीँ डेंगू का जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे एक युवक ने कहा कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आया है और यही स्थिति रहा तो निगेटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आ जायेगा। इमरजेंसी वार्ड में ज़लजमाव के कारण कई तरह के संक्रमण होने का भी खतरा बना हुआ हैं। बता दें कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते प्राय: हर बारिश के बाद पूरा सदर अस्पताल झील बन जाता है।  इसके बावजूद इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस योजना अबतक नहीं बनाई जा सकी है। लाख दावे-प्रति दावों के बीच व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है।  

हर बार जब बरसात का मौसम शुरू होता है तो स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक महकमे द्वारा जलजमाव से मुक्ति दिलाने के वादे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कभी कुछ भी नहीं होता है। अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद ने बताया कि बरसात में जलजमाव की स्थिति नहीं हो। इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। लो लैंड की समस्या से निपटने को तल को ऊंचा करना जरूरी है। इसको लेकर कार्य किए जाएंगे।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks