बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, बाढ़ रोकने के लिए हमलोगों ने पूरा व्यवस्था किया था, लेकिन चूहों ने बाँध काट दिया

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, बाढ़ रोकने के लिए हमलोगों ने पूरा व्यवस्था किया था, लेकिन चूहों ने बाँध काट दिया

BHAGALPUR : गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार यादव सरकार को बदनाम कर गोपाल मंडल का इलाका गड़बड़ाना चाहते है. विधायक ने कहा कि बीडीओ आरजेडी की बैठक करता है. खांटी राजद है. मैंने ही लाया है. एक बार भगा दिये थे फिर लाये हैं, लेकिन अब हमी से टक्कर लेने लगा. 

उन्होंने कहा की करीब 300 बाढ़ पीड़ितों को उन्होंने राहत कैंप में भेजा था, लेकिन बीडीओ ने किसी भी प्रकार का व्यवस्था नहीं किया. राहत शिविर में किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं रहने से लोग उनको कोसते हुए निकल गये. गोपाल मंडल ने कहा कि बीडीओ ने खुराफात किया है. इस्माइलपुर सैदपुर बांध चूहों की वजह से कट गया. सरकार ने सारी व्यवस्था की थी. जाह्नवी चौक बांध को टूटने नहीं दिया गया, लेकिन पुराना बांध ही ध्वस्त हो गया.

उधर विधायक के आरोप पर नवगछिया के बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि वह पार्टी भावना से ऊपर उठ कर काम करते हैं. अगर विधायक जी ऐसा बोल रहे हैं तो वह प्रमाण दें. वे मुझ पर केस करें. उनकी कार्यशैली रही है कि वह किसी भी पार्टी के पक्ष में काम नहीं करते हैं. वह सरकार की नीतियों के क्रियान्यवन करने के लिए चिंतित रहते हैं. उन्होंने कहा की हमारा काम सबसे मिलना है, सबका बात सुनना है. वह कोई राजनेता नहीं हैं. राजनीति से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Suggested News