सरकार रैली में व्यस्त! पटना के अमनाबाद बालू घाट पर बालू वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोगो की मौत की सूचना, प्रशासन के तरफ से मौत की पुष्टि नहीं

PATNA : बिहार में इन दिनों बालू घाट पर अवैध खनन हो या बालू के वर्चस्व को लेकर आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आते रहता है अगर बात करें राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का तो बालू के अवैध खनन हो या बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष आए दिन देखने को मिलता है एक बार फिर बिहटा थानाक्षेत्र अमनाबाद सोन बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष आए दिन होते रहता है एक बार फिर बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई जहां इस दौरान तीन लोगों की गोली लगने से मौत की भी सूचना मिल रही है लेकिन मौत की पुष्टि स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है यहां तक की गोलीबारी की घटना से भी पुलिस इंकार कर रही है
लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम से ही अमनाबाद सोन बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई और गोली लगने से तीन मौत हो गई जहां ग्रामीणों ने बताया कि मरने वाले में दो भोजपुर के हैं जबकि एक पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है
वैसे आपको बता दें कि बिहटा का अमनाबाद बालू घाट वो इलाका है जहां लगातार बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग और हत्या का सिलसिला जारी रहता है पिछले साल 2022 की बात करे तो अमनाबाद सोन बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने तो गिरफ्तारी भी की यहां तक कि कल यानी शुक्रवार को इस हत्या मामले में फरार एक अन्य अपराधी धीरेंद्र कुमार को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार भी किया ।
इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस का खौफ भी अपराधियों में समाप्त हो चुका है जिसका नतीजा यह है कि आए दिन सोन बालू घाट पर फायरिंग और हत्या होते रहती है यहां तक कि आसपास के गांव के लोग भी डरे और सहमे अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
वहीं जब इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान से बात की गई तो उन्होंने घटना को लेकर साफतौर पर इंकार कर दिया और कहा कि इस तरह का कोई मामला इलाके में नहीं है और ना ही इस तरह की घटना को लेकर किसी भी परिवार के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कF अमनाबाद सोन बालू घाट की घटना को लेकर कहा कि न ही फायरिंग की कोई जानकारी है और ना ही किसी की मौत की।अगर ऐसा कोई मामला है तो इसकी जांच की जाएगी।