सत्ता संरक्षण में जनता की बलि चढ़ाते हैं सरकारी अपराधी, नालंदा प्रिंसिपल गोली कांड मामले में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को घेरा, खूब सुनाया

सत्ता संरक्षण में जनता की बलि चढ़ाते हैं सरकारी अपराधी, नालं

PATNA:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार की एनडीए सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। तेजस्वी हर दिन सोशल मीडिया पर ट्विट कर बिहार सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं। तेजस्वी ने बीते दिन नालंदा में दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने को बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने ट्विट कर कहा कि, "बिहार में सरकारी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि कल जब 𝐏𝐌 और 𝐂𝐌 दोनों 𝐂𝐌 के गृह जिला नालंदा में उपस्थित थे तब उसी वक्त नालंदा में सरकारी गुंडे सरेआम स्कूल में घुस मुख्य अध्यापक को गोली मार तांडव मचा रहे थे"।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री तो अपराधियों के कपड़े और गमछे का रंग देख कर इसे राम राज्य ही कहेंगे। वैसे भी अब चुनाव बीत गए इसलिए प्रधानमंत्री को आगामी चुनाव प्रचार में ही 𝟐𝟓 साल पहले का तथाकथित जंगलराज दिखेगा। ऐसा ही 𝐂𝐌 समेत समस्त 𝐍𝐃𝐀 नेताओं का भी रवैया होगा तब तक सरकारी अपराधी यूं ही सत्ता संरक्षण में हजारों नागरिकों की जब चाहे जहां चाहे बलि लेते रहेंगे"।

दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश बीते दिन नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्धाटन समारोह में शामिल हुए थे। एक ओर जहां 8सौ साल बाद नालंदा विश्वविद्यालय के गौरव के लौटने का जश्न मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने स्कूल में घुसकर एक प्रिंसिपल को गोली मार दी। वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बाहर आया है जिसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है। वहीं वीडियो में आरोपी भगवा गमझे लिया दिख रहा है जिसको लेकर भी तेजस्वी ने सवाल खड़ा किया है।